राष्ट्रपति सांस्कृतिक सद्भाव के लिए टैगोर पुरस्कार प्रदान करेंगे
नई दिल्ली, 15 फरवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द यहां प्रवासी भारतीय केन्द्र में सोमवार को राजकुमार सिंघाजीत सिंह, छायानॉत (बांग्लादेश का सांस्कृतिक संगठन) और राम सुतार वांजी को क्रमश: 2014, 2015 और 2016 के लिए सांस्कृतिक सद्भाव टैगोर पुरस्कार प्रदान करेंगे। यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, सांस्कृतिक सद्भाव के लिए टैगोर पुरस्कार की शुरुआत भारत सरकार ने मानवता के प्रति गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के योगदान की पहचान करते हुए 2012 में उनकी 150वीं जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक सद्भाव के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए की थी।
बयान के अनुसार, यह पुरस्कार वर्ष में एक बार दिया जाता है, जिसके तहत एक करोड़ रुपये नकद (विदेशी मुद्रा में विनिमय योग्य), एक प्रशस्ति पत्र, धातु की प्रतिमा और एक उत्कृष्ट पारम्परिक हस्तशिल्प/हस्तकरघा वस्तु दिया जाता है।
बयान में कहा गया है कि यह पुरस्कार दो लोगों/संस्थानों को संयुक्त रूप से भी दिया जा सकता है।
बयान के अनुसार, निर्णायक मंडल के पदेन अध्यक्ष प्रधानमंत्री ने एन. गोपालस्वामी और डॉ. विनय सहस्रबुद्धे (दोनों राज्यसभा सांसद) और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष को अगले तीन साल की अवधि के लिए सांस्कृतिक सद्भाव के लिए टैगोर पुरस्कार के निर्णायक मंडल में बतौर सदस्य नामांकित किया है।
पहला टैगोर पुरस्कार 2012 में सितार वादक पंडित रविशंकर प्रसाद को प्रदान किया गया था और दूसरा पुरस्कार 2013 में जूबिन मेहता को दिया गया था।