दिल्ली : नेल पॉलिश फैक्ट्री में आग, 9 मजदूर घायल
नई दिल्ली, 15 फरवरी (आईएएनएस)| राजधानी में शुक्रवार की सुबह एक नेल पॉलिश फैक्ट्री में लगी आग में कम से कम 9 मजदूर झुलस गए।
एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा, “तड़के 2.48 बजे दिल्ली फायर सर्विस नियंत्रण कक्ष को पश्चिमी दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल इलाके की एक नेल पॉलिश फैक्ट्री में आग की सूचना मिली। आग को बुझाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची, यह आग एक रासायनिक कंटेनर से शुरू हुई थी।”
उन्होंने कहा, “आग को सुबह पांच बजे बुझाया गया। लेकिन, बचाव कार्य के दौरान मौका स्थल से नौ मजदूर घायल पाए गए। पीड़ितों की पहचान बबलू (20), छोटू (21), राम सिंह (21), कन्हैया (21), जग्गी (22), पप्पू (22), रवि (25), होली लाल (28) व बीरपाल (40) के रूप में हुई। इनका इलाज चल रहा है।”
अधिकारी ने कहा, “पीड़ित वहां काम कर रहे थे, उसी वक्त एक रासायनिक कंटेनर में आग लग गई।”
बीते कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में आग की यह चौथी बड़ी घटना है। राजधानी के करोल बाग इलाके के होटल अर्पित पैलेस में मंगलवार को भयावह आग लग गई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई।