IANS

चीन ने कश्मीर में आतंकी हमले की निंदा की

बीजिंग, 15 फरवरी (आईएएनएस)| चीन ने शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 45 जवान शहीद हो गए हैं।

चीन ने कहा है कि वह पाकिस्तानी आतंकवादी मसूद अजहर के मुद्दे पर पेशेवर तरीके से निपट रहा है, जिसके संगठन जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) ने घाटी में जवानों पर किए भयावह हमले की जिम्मेदारी ली है।

चीन ने यह भी कहा है कि वह भारत के साथ संयुक्त राष्ट्र में अजहर पर प्रतिबंध लगाने के लिए संपर्क में रहेगा, लेकिन वह इस मुद्दे के साथ ‘रचनात्मक और जिम्मेदाराना’ तरीके से निपटेगा।

उल्लेखनीय है कि बीजिंग अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने की भारत की कोशिश में बार-बार अड़ंगा डालता रहा है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, “हम इस घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हैं और हम घायलों और शहीद जवानों के परिवारों के लिए संवेदनाएं जताते हैं। हम ढृढ़ता से आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करते हैं।”

यह पूछे जाने पर कि क्या चीन इस साल अजहर पर अपने फैसले पर पुनर्विचार करेगा? गेंग ने कहा, “इस मुद्दे पर मैं आपको बता सकता हूं कि सुरक्षा परिषद की 1267 समिति के पास आतंकवादी संगठन और लोगों को सूची में शामिल करने की प्रक्रिया के लिए स्पष्ट शर्ते हैं और हमले की जिम्मेदारी लेने वाला जेईम को सुरक्षा परिषद की आतंकवाद-रोधी सूची में शामिल किया गया है।”

उन्होंने कहा, “रही बात किसी व्यक्ति को सूची में शामिल करने की तो हमने इस मामले में हमेशा निष्ठा, पेशेवर और जिम्मेदाराना तरीका अपनाया है।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close