IANS

हिमाचल प्रदेश : डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य पुस्तकालय का उद्घाटन

शिमला, 14 फरवरी (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को यहां विधानसभा के निकट केनेडी चौक पर 10 करोड़ की लागत से निर्मित भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य पुस्तकालय का उद्घाटन किया। 2,000 वर्गमीटर के क्षेत्रफल वाले इस पुस्तकालय में लगभग 120 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य पुस्तकालय में 72,400 पुस्तकों का समृद्ध संग्रह होगा जो छात्रों, शोधार्थियों व आम लोगों के अध्ययन के लिए उपयोगी होगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस पुस्तकालय का उद्घाटन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भवन की अनुमानित लागत 15 करोड़ रुपये थी जबकि काम 10 करोड़ से हो गया। उन्होंने इसके लिए लोक निर्माण विभाग की सराहना की।

उन्होंने कहा कि इस भवन में पुस्तक के स्थान के अतिरिक्त, अध्ययन कक्ष, पटल, लाइब्रेरियन कक्ष, पुस्तक पुस्तकालय से निकालने व जमा करने के लिए कक्ष, कंप्यूटर अनुभाग, डिजिटलाइजेशन अनुभाग, तकनीकी अनुभाग, कैंटीन, बाइंडिंग क्षेत्र, सर्वर कक्ष और बिजली कक्ष आदि होंगे।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close