कैग रिपोर्ट से राहुल का झूठ बेनकाब : भार्गव
भोपाल, 13 फरवरी (आईएएनएस)| नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक(कैग) की रिपोर्ट से राफेल विमान मामले में हुए खुलासे पर मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि कैग रिपोर्ट से उनका (राहुल) झूठ बेनकाब हो गया है।
नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल को लेकर जिस झूठ को जनता के सामने परोस रहे थे, उस झूठ को संसद में पेश हुई कैग रिपोर्ट ने पूरी तरह बेनकाब कर दिया है। राहुल गांधी को अब समझ जाना चाहिए कि अब उनकी झूठ और फरेब की दुकान नहीं चलने वाली है।”
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा, “रिपोर्ट के अनुसार भारत और फ्रांस के बीच जो सौदा हुआ है, वह संप्रग के सौदे से 2़ 86 फीसदी सस्ता है। इस रिपोर्ट से मोदी सरकार द्वारा किए गए पारदर्शी राफेल सौदे पर मुहर लग गई है।”
भार्गव ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारदर्शी प्रशासन दिया, उनके काल में एक रुपये का भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ। वहीं कांग्रेस और कमीशन एक सिक्के के दो पहलू हैं। कांग्रेस जब भी सत्ता में रही, जल, जमीन और आकाश हर जगह करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार हुए। देश की सुरक्षा को ताक पर रखकर कांग्रेस की सरकार ने रक्षा सौदों में जमकर दलाली की। बोफोर्स कांड करने वाली कांग्रेस को हर जगह भ्रष्टाचार नजर आता है।”
उन्होंने कहा, “कैग रिपोर्ट से यह साबित हो गया है कि राफेल सौदे में मोदी सरकार ने भारत का समय और पैसा दोनों बचाया है।”