IANS

कमलनाथ से मिले शिवराज, कर्जमाफी, कानून-व्यवस्था पर चर्चा की

भापेाल, 13 फरवरी (आईएएनएस)| मुख्यमंत्री कमलनाथ से बुधवार शाम पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में मुलाकात की और सभी किसानों के कर्ज माफ करने, पाला पीड़ित किसानों को राहत देने और कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की।

चौहान ने इस मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से किसान कर्जमाफी को लेकर पनपे भ्रम को समाप्त कर सभी किसानों के दो लाख रुपये तक के कर्ज माफ करने, पाला पीड़ित किसानों को राहत देने और प्रदेश की कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की।

चौहान ने कहा, “सरकार बदलने के बाद जिस तरह से तबादले हुए हैं, वह असाधारण है। रोज अधिकारी बदले जा रहे हैं, मनचाहे तरीके से अफसरों को बदलने का दौर जारी है। अब सरकार को प्रशासन की चुस्ती के साथ कानून-व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए।”

चौहान ने मध्य प्रदेश को शांति का टापू बताया और कहा कि “ऐसा नहीं है जब दूसरी सरकार थी तब घटनाएं नहीं हुईं, मगर इस समय जिस तरह की घटनाएं घट रही हैं, वह चिंताजनक है। अगर घटनाएं नहीं रोकी गईं तो फिर डाकू सिर उठा लेंगे, जिन्हें पूर्ववर्ती सरकार ने खत्म कर दिया था।”

चौहान के अनुसार, उन्होंने अपने शासनकाल में शुरू किए गए कार्यो को भी जारी रखने का कमलनाथ से अनुरोध किया। उन्होंने ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने और बुधनी (चौहान का विधानसभा क्षेत्र) के रुके कामों को शुरू करने के संदर्भ में भी चर्चा की।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close