सतना से अपहृत बच्चों का सुराग नहीं, आरोपियों पर 50 हजार रुपये इनाम
रीवा/सतना, 13 फरवरी (आईएएनएस)| सतना जिले के एक तेल कारोबारी के अपहृत दो मासूम बच्चों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। बच्चों को मंगलवार को स्कूल बस से अगवा कर लिया गया था। पुलिस ने आरोपियों पर 50 हजार रुपये इनाम घोषित किया है।
रीवा परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) चंचल शेखर ने बुधवार को आईएएनएस से कहा, “सतना से अपहृत बच्चों की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल आरोपियों का अबतक पता नहीं चल पाया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने आरोपियों पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।” शेखर ने बुधवार को ही पदभार संभाला है।
ज्ञात हो कि चित्रकूट स्थित सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा संचालित सद्गुरु पब्लिक स्कूल से बस से लौट रहे तेल कारोबारी ब्रजेश रावत के दो बेटो प्रियांश व श्रेयांश (दोनों की उम्र पांच वर्ष) को दो नकाबपोशों ने अपहृत कर लिया था।