भारत का शांति सैनिकों को आईईडी से बचाने के लिए खास उपायों का आह्वान
संयुक्त राष्ट्र, 12 फरवरी (आईएएनएस)| भारत ने संयुक्त राष्ट्र से इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से शांति सैनिकों की सुरक्षा के लिए विशेष उपाय करने का आह्रान किया है।
भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने सोमवार को पीसकीपिंग ऑपरेशन की विशेष समिति को बताया, “इस तरह के खतरों का सामना करने के लिए मिशनों के पास समर्पित आईईडी-रोधी संसाधन होने चाहिए।”
उन्होंने शिविरों की सुरक्षा संरचना के उन्नयन के लिए ठोस प्रयासों का भी आह्वान किया।
माली में पिछले महीने आईईडी के हमले में श्रीलंका के दो शांति सैनिकों की मौत इस तरह के मामलों का सबसे ताजा उदाहरण है।
संयुक्त राष्ट्र के हथियार निरस्त्रीकरण मामलों के कार्यालय ने आईईडी की पहचान शांति सैनिकों के लिए ‘सबसे बड़े खतरे’ के रूप में की है।
इसने यह भी कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों के जत्था तैयार करने वाले कई देशों द्वारा बिना हथियारों वाले पिकअप ट्रकों का उपयोग किया जाता है जो आईईडी के लिहाज से अत्यधिक असुरक्षित होते हैं।