उप्र : वाहनों में टक्कर के बाद लगी आग, 2 की मौत
जालौन, 11 फरवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के एट थाना क्षेत्र में कानपुर-झांसी राजमार्ग पर सोमवार सुबह ट्रक और डंपर की टक्कर हो गई और उनमें आग लग गई। हादसे में दो वाहन चालकों की जिंदा जलकर मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया, “एट थाना क्षेत्र में कानपुर-झांसी राजमार्ग स्थित ग्राम पिंडारी के पास जाखौली मार्ग पर सोमवार सुबह जानवरों को बचाने के लिए डंपर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे डंपर अनियन्त्रित होकर पलट गया। उसी वक्त पीछे से आ रहे ट्रक, डंपर की पलटे हुए डंपर में टक्कर हो गई और तीनों वाहनों में आग लग गई।”
पुलिस के मुताबिक, एक ट्रक का चालक सुशील कुमार घायल होकर केबिन में फंस गया और इसी बीच केबिन में आग लग गई। सुशील को बचाने के लिए दूसरे ट्रक चालक फिरोज ने कोशिश की। इस बीच दोनों आग की चपेट में आ गए और जिंदा जलने से दोनों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने वाहनों में लगी आग पर काबू पाया और हादसे में घायल तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दो की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें झांसी रेफर कर दिया गया है।