IANS
लोकसभा में अंतरिम बजट पारित
नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)| लोकसभा में सोमवार को दिनभर की चर्चा के बाद वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पारित कर दिया गया। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने सदन में हंगामे के बीच ध्वनिमत से विनियोग विधेयक और वित्त विधेयक पेश किया।
वित्त मंत्री के जवाब के बाद विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
गोयल ने कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गो के लिए काम कर रही है और बजट में सबका ख्याल रखा गया है।
गोयल ने विपक्षी पार्टियों द्वारा हंगामे के बीच कहा, “गरीब, किसान और मध्यवर्गीय सरकार की प्राथमिकता है। हमारी सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य(एसएसपी) बढ़ाने वाली पहली सरकार थी।”
गोयल ने 1 फरवरी को लेखानुदान के साथ अंतरिम बजट पेश किया था।