इंडोनेशिया : पूछताछ के दौरान पुलिस ने बंदी को सांप से डराया
जकार्ता, 11 फरवरी (आईएएनएस)| इंडोनेशियाई पुलिस ने सोमवार को स्वीकार किया कि उसने पापुआ प्रांत में हिरासत में लिए गए एक शख्स को डराने के लिए पूछताछ के दौरान सांप का प्रयोग किया था। सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस बात को स्वीकारा है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा है कि चोरी के आरोपी के दोनों हाथ उसके पीछे बंधे हुए हैं और एक सांप उसकी गर्दन में लिपटा हुआ है जबकि वह डर के मारे चिल्ला रहा है। उससे पूछताछ कर रहे अधिकारी हंस रहे हैं और सांप का मुंह उसके चेहरे के समीप ला रहे हैं।
पापुआ पुलिस के प्रवक्ता सुरयादी डियाज ने कहा कि अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है लेकिन उन्होंने पूछताछ के हिस्से के रूप में सांप के प्रयोग को भी उचित ठहराया।
मानवाधिकार वकील वेरोनिका कोमान ने एफे को बताया, “पश्चिमी पापुआ के लोगों के साथ अमानवीय बर्ताव निरंतर अंतराल पर होते रहे हैं। दंडमुक्ति की संस्कृति ने पश्चिमी पापुआ के लोगों के बीच इसे मामूली चीज बना दिया है और वह इसे गंभीरता से नहीं लेते।”
कोमान ने कहा कि पूछताछ में सांप के प्रयोग की खबरें पहले भी आती रही हैं और इसके खिलाफ कार्यकर्ता पश्चिमी पापुआ और पापुआ के प्रांत की आजादी का आह्वान करते रहे हैं।