मिजोरम में शराब की बिक्री पर रोक के लिए होगा नया कानून : मंत्री
आइजोल, 11 फरवरी (आईएएनएस)| मिजोरम में अपने चुनावी वादों पर कायम रहते हुए सरकार शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए नया कानून लाने की तैयारी में है। प्रदेश के आबकारी व नार्कोटिक्स मंत्री के. बिछुआ ने सोमवार को बताया कि मार्च के दूसरे सप्ताह से आरंभ हो रहे विधानसभा-सत्र के दौरान सदन में इसके लिए एक नया विधेयक पेश किया जाएगा।
बिछुआ ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “मिजोरम में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए हम जल्द कानून बनाएंगे। हम इस संबंध में विधानसभा के अगामी सत्र में विधेयक लाएंगे। सत्र का आरंभ मार्च के दूसरे सप्ताह में होने वाला है।”
विधानसभा का अगला सत्र बजट सत्र होगा और मिजोरम में मुख्यमंत्री जोरमथांगा की अगुवाई में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के सत्ता में आने के बाद यह पूर्ण बजट सत्र होगा। प्रदेश में 10 साल बाद एमएनएफ की सत्ता में वापसी के साथ जोरमथांगा पिछले साल 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री बने।