एटीपी रैंकिंग : जोकोविक शीर्ष पर कायम
लंदन, 11 फरवरी (आईएएनएस)| साल के पहले ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतने वाले सर्बिया के नोवाक जोकोविक सोमवार को जारी पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की ताजा रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं। जोकोविक ने 10,955 अंकों के साथ रैंकिंग में अपनी बादशाहत कायम रखी।
एटीपी रैंकिंग के शीर्ष-10 में कोई बदलावा नहीं हुआ है। आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में हार का सामना करने वाले स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल 8,320 के साथ दूसरे पायदान पर बने हुए हैं।
स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर छठे स्थान पर बने हुए हैं।
फेडरर आस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में हारकर बाहर होने के बाद रैंकिंग में तीन स्थान फिसल गए थे।
जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव तीसरे जबकि अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो चौथे स्थान पर बने हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन पाचवें पायदान पर मौजूद हैं।
इसके अलावा, जापान के की निशिकोरी, आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम, अमेरिका के जॉन इसनेर और क्रोएशिया के मारिन सिलिक क्रमश : सातवें, आठवें, नौवें और 10वें पायदन पर स्थित हैं।