IANS

प्रो स्पोर्टीफाई को इंडियन एरेना पोलो लीग की जिम्मेदारी

नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय पोलो संघ और प्रो स्पोर्टीफाई इस साल सितम्बर में संयुक्त रूप से इंडियन एरेना पोलो लीग का आयोजन करेंगे। इस करार की घोषणा सेना प्रमुख एवं भारतीय पोलो संघ (आईपीए) के अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, लेफ्टिेंट जनरल एवं आईपीए के उपाध्यक्ष अशोक आम्ब्रे और प्रो स्पोर्टीफाई के संस्थापक एवं प्रोमोटर कार्तिकेय शर्मा ने एक संयुक्त बयान में की।

यहां आयोजित कैवलरी गोल्ड कप के मौके पर आईपीएल के अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की मौजूदगी में एरेना पोलो बॉल में इस करार की घोषणा की गई।

इंडियन एरेना पोलो लीग में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी। एरेना पोलो का छोटा स्वरूप है जिसमें पोलो का अपेक्षाकृत छोटा ग्राउंड, बड़ी गेंद और रंगीन कपड़ों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें इस खेल की तेजतर्रार गति प्रोफेशनल रूप में दिखाई देगी।

लीग में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे। पोलो लीग में स्पोर्ट्स फैशन और लाइफस्टाइल का अद्भुद संगम देखने को मिलेगा।

इंडियन पोलो लीग के लॉन्च के अवसर पर आईपीए के मानद सचिव एवं विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त कर्नल रवि राठौर ने कहा, ” मैं इस कदम के लिए कार्तिकेय शर्मा की दूरदर्शिता खेल के प्रति लगाव और समर्पण के लिए उन्हें बधाई देता हूं।”

इस अवसर पर कार्तिकेय शर्मा ने कहा, “देश में पोलो का खेल ठाठ-बाठ का पर्याय रहा है और अब इसके संरक्षकों को इंडिया पोलो लीग में अपनी टीम खरीदने का अवसर मिलेगा। यह खेल देश में तेजी से उभरते खेल और लाइफस्टाइल बिजनेस के रूप में सामने आ रहा है।”

इस समय आईपीए के साथ देश भर में 35 क्लब जुड़े हुए हैं, जिनमें कुल 450 खिलाड़ी हैं और उनमें भी सौ से ज्यादा पेशेवर खिलाड़ी हैं। आईपीए अंतर्राष्ट्रीय पोलो संघ से सम्बद्ध है। अब आईपीए और प्रो स्पोर्टीफाई मिलकर इस लीग को आयोजित करेंगे और आईपीए लीग को संचालित करने के लिए अधिकारी मुहैया कराएगा।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close