IANS

‘दिस इज अमेरिका’ को ग्रैमी रिकॉर्ड ऑफ द ईयर अवॉर्ड

लॉस एंजेलिस, 11 फरवरी (आईएएनएस)| चाइल्डिश गैम्बिनो ने यहां 61वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में अपने पॉलिटिकल ऐन्थम ‘दिस इज अमेरिका’ के लिए रिकॉर्ड ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता है।

यह सम्मान पाने वाला पहला रैप गीत बनकर ‘दिस इज अमेरिका’ ने इतिहास रच दिया है।

‘बिलबोर्ड डॉट कॉम’ के मुताबिक, गैम्बिनो उर्फ डोनाल्ड ग्लोवर इस पुरस्कार समारोह से नदारद रहे, जिसते चलते उनकी ओर से सह-लेखक व निर्माता लुडविग गोरैनसन, इंजीनियर/मिक्सर डेरेक अली उर्फ ‘मिक्स्डबाईअली’ और मास्टरिंग इंजीनियर माइक बोजी ने अवॉर्ड ग्रहण किया।

गोरैनसन ने दर्शकों से कहा, “चाइल्डिश गैम्बिनो के साथ संगीत बनाना मेरी जिंदगी की शानदार कहानियों में से एक रहा है।”

उन्होंने कहा, “बचपन में स्वीडन में पले-बढ़े होने के कारण और अमेरिकी संगीत से लगाव के कारण मैं हमेशा से यहां (अमेरिका) रहने के और डोनाल्ड ग्लोवर (चाइल्डिश) के साथ काम करने के ख्वाब देखता था।”

देश में नस्लवाद, भेदभाव और नरसंहार जैसे मुद्दों को छूने वाला ‘दिस इज अमेरिका’ सॉन्ग ऑफ द ईयर जीतने वाला पहला रैप गीत भी बन गया।

इस गीत ने इसके हीरो मुराई निर्देशित वायरल क्लिप के लिए बेस्ट रैप/संग परफॉर्मेस और सर्वश्रेष्ठ संगीत वीडियो का पुरस्कार भी जीता।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close