IANS
राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)| राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को विपक्ष के हंगामे के बीच शुरू होने के कुछ ही देर बाद अपरान्ह 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
जैसे ही सभापति एम.वेकैंया नायडू ने घोषणा की कि उन्होंने नियम 267 (किसी विशेष मुद्दे पर चर्चा के लिए कामकाज का निलंबन) के तहत विपक्ष के कुछ सांसदों द्वारा दिए गए नोटिस खारिज कर दिए हैं, विपक्षी सदस्य आसन के समक्ष आ गए व नारेबाजी करने लगे।
नायडू ने हंगामा न रुकता देख सदन की कार्यवाही को अपरान्ह दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
ऊपरी सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी है।