IANS

डॉलर के मुकाबले रुपये में बनी रही मजबूती

नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)| डॉलर के मुकाबले रुपये में सोमवार को भी मजबूती बनी रही। पिछले कारोबारी सत्र से आठ पैसे की बढ़त के साथ रुपया डॉलर के मुकाबले 71.23 पर खुला। हालांकि बाद में रुपया थोड़ा फिसलकर 71.25 पर आ गया।

दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर लगातार मजबूत होने के बावजूद डॉलर के मुकाबले रुपये में यह तेजी देखी जा रही है। मुद्रा बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, विदेशी निवेश की आमद और कच्चे तेल के दाम में गिरावट से रुपये को सपोर्ट मिला है।

उधर, वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी रहने की आशंकाओं से डॉलर में निवेश के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ने से डॉलर प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले मजबूत हुआ है, जिससे डॉलर इंडेक्स छह सप्ताह के ऊपरी स्तर पर चला गया है। डॉलर इंडेक्स यूरो, पौंड, येन समेत छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक है।

डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 96.95 पर बना हुआ था, जबकि एक यूरो 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 1.1319 डॉलर पर बना हुआ था।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close