जी मीडिया ने ‘द वायर’ के खिलाफ दर्ज किया मानहानि का मुकदमा
नई दिल्ली, 10 फरवरी (आईएएनएस)| जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड ने मानहानिकारक आलेख प्रकाशित करने के आरोप में ‘द वायर’ पोर्टल के संचालक फाउंडेशन फॉर इंडिपेंडेंट जर्नलिज्म के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
जी मीडिया ने अधिवक्ता विजय अग्रवाल के माध्यम से फाउंडेशन और गुलाम शेख बुदान, अनुज श्रीनिवास, एम. के. वेणु, सिद्धार्थ वरदराजन और सिद्धार्थ रोशनलाल भाटिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499,500 और 109 के तहत सात फरवरी को मुकदमा दायर किया।
मुकदमा यहां पटियाला हाउस न्यायालय में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुमित आनंद की अदालत में दायर किया गया।
अपराध में दो साल तक कारावास के दंड का प्रावधान है।
मामले में मुख्य आरोप 24 जनवरी 2019 को प्रकाशित उस आलेख को लेकर है जिसमें जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड पर झूठे व मानहानिपरक आरोप लगाए गए हैं।
मामले में सुनवाई की अगली तारीख 28 मार्च है।