भारत ने अरुणाचल पर चीन की आपत्ति खारिज की
नई दिल्ली, 9 फरवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अरुणाचल प्रदेश दौरे को लेकर चीन के विरोध को खारिज करते हुए भारत ने शनिवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अविभाज्य हिस्सा है। विदेश मंत्रालय ने कहा, “अरुणाचल प्रदेश भारत का अविभाज्य हिस्सा है। भारत के नेता अक्सर उसी प्रकार अरुणाचल प्रदेश का दौरा करते हैं जिस प्रकार वे भारत के अन्य हिस्सों का दौरा करते हैं।”
मंत्रालय ने कहा, “अनेक मौकों पर चीन को इस अटल रुख से अवगत करवाया जा चुका है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक दिन के अरुणाचल प्रदेश दौरे के दौरान वहां शनिवार को कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
बीजिंग भारत के नेताओं और विदेशी पदाधिकारियों द्वारा अरुणाचल प्रदेश के दौरे की निदा करता रहा है, क्योंकि वह अरुणाचल प्रदेश पर अपने अधिकार का दावा करता है और वह इसे दक्षिण तिब्बत बताता है।
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने यहां कहा, “चीन-भारत सीमा विवाद पर चीन का रुख अटल व स्पष्ट है। चीन की सरकार ने तथाकथित अरुणाचल प्रदेश को कभी मान्यता नहीं दी है। चीन-भारत सीमा के पूर्वी इलाके में भारतीय नेताओं की गतिविधियों का चीन कड़ा विरोध करता है।”
चीन ने कहा कि ऐसे कदमों से दोनों तरफ से रिश्तों में सुधार की दिशा में खासतौर से पिछले साल वुहान में मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद हुई प्रगति को धक्का लगेगा।
वर्ष 2017 में तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश दौरे को लेकर चीन ने नाराजगी जाहिर की थी।