दोहरे हत्याकांड में 4 साल से फरार इनामी कानपुर से गिरफ्तार
लखनऊ, 9 फरवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रतापगढ़ जिले के थाना लालगंज क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड में वांछित व 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश को जनपद कानपुर नगर से गिरफ्तार कर लिया है।
वह पुलिस से बचने के लिए कानपुर के थाना नजीराबाद में छिप कर रह रहा था।
यूपी एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक सिंह ने बताया कि पकड़ा गया इनामी राम भुवन सिंह जनपद प्रतापगढ़ है, जो वर्ष 2015 की मई में प्रतापगढ़ के थाना लालगंज में हुई प्यारे लाल सरोज व विक्रम की दोहरी हत्या मामले में अपने तीन साथियों के साथ शामिल था।
इस मामले में शामिल आरोपी सुनील सिंह, अजय सिंह व बीनू सिंह को पुलिस पहले ही गिरफ्तार जेल भेज चुकी है, जबकि आरोपी राम भुवन सिंह वांछित था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
आरोपी पुलिस से बचने के लिए कानपुर नगर जिले के थाना नजीराबाद के हर्षनगर स्थित एक मकान में सपरिवार रह रहा था। शुक्रवार रात को मुखबिर की सूचना पर टीम ने राम भुवन को रिजर्व पुलिस लाइन के पास से गिरफ्तार कर लिया।