उप्र : ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध दंपति की मौत
अमरोहा, 9 फरवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह रेल ट्रैक पार कर रहे एक वृद्ध दंपति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। दंपति रिश्तेदार के घर आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था।
जीआरपी के मुताबिक, नजीबाबाद से मुरादाबाद जा रही एक पैसेंजर ट्रेन सुबह करीब साढ़े सात बजे गजरौला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आई। एक वृद्ध दंपति व उनकी बेटी पैसेंजर ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतरे। तीनों एक साथ प्लेटफार्म नंबर दो की ओर बढ़े। इस कोशिश में तीनों ही यात्री रेल ट्रैक पार करने लगे।
वृद्ध दंपति व उनकी बेटी रेल ट्रैक पार कर ही रहे थे, तभी मुरादाबाद से दिल्ली जा रही नान स्टाप एक ट्रेन आ गई। वृद्ध दंपति ट्रेन की चपेट में आ गए, जबकि उनकी बेटी ट्रैक से दूर हो गई। ट्रेन की चपेट में आते ही वृद्ध दंपति की मौत हो गई। मृत दंपति की पहचान 65 वर्षीय दशरथ व 60 वर्षीया रानी के रूप में हुई।
उनकी बेटी विमलेश ने बताया कि वह हापुड़ जिले के गढ़ तहसील जा रहे थे। एक रिश्तेदार के घर आयोजित शादी समारोह में तीनों को शिरकत करना था। गजरौला रेलवे स्टेशन से दूसरी ट्रेन पर सवार होना था। पैसेंजर ट्रेन से उतर कर वह प्लेटफार्म नंबर दो की ओर जा रहे थे। लेकिन इससे पहले हादसा हो गया। जीआरपी ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।