IANS

उप्र : बीमा के 24 लाख रुपयों के लिए भाई ने की थी भाई की हत्या

शाहजहांपुर, 9 फरवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस ने मिर्जापुर क्षेत्र में हुए प्रदीप हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक के भाई और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या मृतक के भाई ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बीमा राशि के करीब 24 लाख रुपये हड़पने के लिए की थी।

प्रभारी निरीक्षक सुधाकर पांडेय ने बताया कि मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम तारापुर निवासी प्रदीप सिंह 31 जनवरी को जरियनपुर गांव में चल रही भागवत कथा सुनने गांव निवासी गगन के साथ गया। घर वापसी में उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। दूसरे दिन उसका शव रास्ते से बरामद हुआ था।

इस मामले में मृतक के पिता धर्म सिंह ने गगन को नामजद करते हुए कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस का शक मिले तथ्यों के आधार पर मृतक के भाई कुलदीप पर गहरा गया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रदीप की हत्या की साजिश में मृतक के भाई कुलदीप व एक अन्य जितेंद्र उर्फ छोटू के भी शामिल होने के साक्ष्य मिले। पुलिस का कहना है कि बीमा राशि के करीब 24 लाख रुपये हड़पने के लिए भाई ने घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर कुलदीप व मुख्य आरोपी गगन को कस्बे में ही गिरफ्तार कर लिया। वहीं वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close