एटलेटिको के कोच ने मोड्रिक की प्रशंसा की
मेड्रिड, 9 फरवरी (आईएएनएस)| स्पेनिश लीग में होने वाले मेड्रिड डर्बी से पहले एटलेटिको मेड्रिड मुख्य कोच डिएगो सिमीओने ने रियल मेड्रिड और उसके क्रोएशियाई मिडफील्डर लूका मोड्रिक का सराहा। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सिमीओने ने शनिवार को हाने वाले मुकाबले से पहले संवाददाता सम्मेलन में विरोधी टीम की प्रशंसा की। लीग तालिका में फिलहाल, एटलेटिको 44 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है जबकि रियल तीसरे पायदान पर बनी हुई है। रियल के 42 अंक हैं।
सिमीओने ने कहा, “मोड्रिक अभी भी रियल मेड्रिड के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं जो मैच के परिणामों पर प्रभाव डाल सकते हैं।”
इस सीजन नए कोच जूलेन लोप्तेगुई के मार्गदर्शन में रियल की शुरुआत खराब रही थी। एफसी बार्सिलोना के खिलाफ मिली 5-1 की करारी हार के बाद लोप्तेगुई को भी उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया था।
सैंटियागो सोलारी के मार्गदर्शन में हालांकि, मेड्रिड ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया और तालिका में शीर्ष पांच में जगह बनाई।
सिमोओनी ने गोलकीपर थिबाउट कोर्टुआ को भी बेहतरीन खिलाड़ी बताया। कोर्टुआ एटलेटिको के लिए खेल चुके हैं और अब अपनी पूर्व टीम के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है।
कोच ने कहा, “कोर्टुआ एक महान गोलकीपर है और जब वह हमारे साथ थे तो उन्होंने बेहतरीन काम किया था। अभी वह अच्छा अनुभव महसूस कर रहे हैं और जितनी भी टीमों से वह खेले हैं, वहां अपनी उपयोगिता साबित की है।”