IANS

ईसीएल से नाम हटाने की शरीफ की याचिका खारिज

इस्लामाबाद, 9 फरवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरयम नवाज और दामाद मोहम्मद सफदर की एक्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) से उनके नाम हटाने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी। पिछले साल अक्टूबर में शरीफ, उनकी बेटी और दामाद ने मंत्रालय को अलग-अलग पत्र लिख थे, जिसमें जिक्र किया गया था कि एक्जिट फ्रॉम पाकिस्तन रूल्स 2010 का नियम 2 उनपर लागू नहीं होता है क्योंकि वे भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हैं, उन्होंने पद का दुरुपयोग नहीं किया है और न ही वे आतंकवाद या किसी साजिश में शामिल हैं इसलिए उनके नाम ईसीएल से हटा दिए जाने चाहिए।

न्यूज इंटरनेशनल के मुताबिक, तीनों को उनका आवेदन खारिज किए जाने के बारे में सूचित कर दिया गया है। रिपोर्ट में भ्रष्टाचार रोधी इकाई के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ईसीएल से अपने नाम हटाने के लिए अब उन तीनों के पास अदालत का दरवाजा खटखटाने के सिवाए कोई और विकल्प नहीं है।

20 अगस्त, 2018 को प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता वाली पहली कैबिनेट के दौरान इन तीनों का नाम सूची में शामिल करने का फैसला लिया गया था।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close