IANS

प्रधानमंत्री ने अरुणाचल के बुनकरों से बातचीत की

ईटानगर, 9 फरवरी (आईएएनएस)| अरुणाचल प्रदेश के कमर करघा बुनकरों को उस व्यक्त बहुप्रतीक्षित समर्थन मिला, जब प्रधानमंत्री ने ईटानगर में शनिवार को राजभवन के सामने प्रदर्शित करघे के एक सेट की समीक्षा की। अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (डॉ.) बी.डी. मिश्रा(सेवानिवृत) और मुख्यमंत्री पेमा खांडू इस अवसर पर अन्य लोगों के साथ मौजूद थे।

बुनकरों से बातचीत करते हुए, प्रधानमंत्री ने करघे के चलाए जाने के तौर-तरीके में रुचि दिखाई। उन्होंने करघे के लिए उपलब्ध धागे के बारे में पूछा।

राज्य के राज्यपाल और पहली महिला नीलम मिश्रा की पहल से यहां स्वदेशी करघे के सेट की प्रदर्शनी लगाई गई थी।

पारंपरिक करघे के जरिए यहां बुनाई करना एक कला है, जिसे अरुणाचल प्रदेश में महिलाएं पीढ़ियों से करती आ रही हैं।

महिलाओं के लिए इसकी आर्थिक महत्ता भी है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close