IANS

पाकिस्तान : विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पर शिक्षाविद गिरफ्तार

लाहौर, 9 फरवरी (आईएएनएस)| एक विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पर शनिवार को यहां पाकिस्तानी शिक्षाविद अम्मार अली जान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी। ‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक, फेसबुक पोस्ट में अम्मार अली जान ने लिखा, “गुलमर्ग पुलिस स्टेशन में हिरासत में हूं।”

पोस्ट में कहा गया कि “प्रोफेसर अरमान लोनी की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए मेरे खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।”

उन्होंने कहा कि उन्हें सुबह चार बजे हिरासत में लिया गया।

प्राथमिकी में कहा गया कि जान 100-150 लोगों के एक समूह की अगुवाई कर रहे थे जिन्होंने सड़कों को अवरुद्ध कर दिया और राज्य संस्थानों और खुफिया एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी की।

पश्तून तहफुज मूवमेंट (पीटीएम) के वरिष्ठ नेता अरमान लोनी की बलूचिस्तान में हत्या के बाद क्वेटा, इस्लामाबाद और लाहौर में विरोध प्रदर्शन हुए।

इस्लामाबाद में मंगलवार को नेशनल प्रेस क्लब के बाहर पश्तून मानव अधिकार कार्यकर्ता गुलालाई इस्माइल सहित कम से कम 18 पीटीएम सदस्यों को हिरासत में लिया गया था।

करीब 30 घंटे तक हिरासत में रहीं इस्माइल को शुक्रवार को रिहा कर दिया गया।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close