शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 425 अंक नीचे
मुंबई, 8 फरवरी (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 424.61 अंकों की गिरावट के साथ 36,546.48 पर और निफ्टी 125.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,943.60 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 97.5 अंकों की गिरावट के साथ 36,873.59 पर खुला और 424.61 अंकों या 1.15 फीसदी गिरावट के साथ 36,546.48 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,885.58 के ऊपरी और 36,480.62 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 5 शेयरों में तेजी रही, जिसमें कोटक बैंक (0.95 फीसदी), भारती एयरटेल (0.85 फीसदी), एचसीएल टेक (0.46 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.29 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (0.85 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे-टाटा मोटर्स (17.28 फीसदी), वेदांत (5.75 फीसदी), टाटा स्टील (3.70 फीसदी), एनटीपीसी (2.94 फीसदी) और ओएनजीसी (2.94 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 203.18 अंकों की गिरावट के साथ 14,328.81 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 122.01 अंकों की गिरावट के साथ 13,656.75 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 45.9 अंकों की गिरावट के साथ 11,023.50 पर खुला और 125.80 अंकों या 1.14 फीसदी गिरावट के साथ 10,943.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,041.20 के ऊपरी और 10,925.45 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से दो सेक्टरों दूरसंचार (1.74 फीसदी) और रियल्टी (1.07 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -धातु (3.42 फीसदी), वाहन (3.37 फीसदी), औद्योगिक (2.56 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.00 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (1.94 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 923 शेयरों में तेजी और 1,616 में गिरावट रही, जबकि 111 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।