खेलMain Slideअन्तर्राष्ट्रीय
भारत ने न्यूजीलैंड को 35 रनों से चटाई धूल, 10 साल बाद विदेशी सरजमीं पर रचा इतिहास
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच वेलिंगटन में खेला गया। इस मैच के हीरो रहे अंबाती रायडू ने 113 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली। भारत ने न्यूजीलैंड को 35 रनों से मात दी और 5-1 से सीरीज को अपने कब्जे मेें कर लिया।
भारत ने पहले खेलते हुए 49.5 ओवर में 252 रन बनाए। न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 253 रनों की जरूरत थी और उसकी पारी महज 217 रनों पर ही सिमट गई।
भारत की तरफ से सर्वाधिक 3 विकेट यजुवेंद्र चहल ने लिए। वहीं भुवनेश्र्वर ने 01 तो शमी ने 02 विकेट झटके। इतना ही नहीं भुवनेश्र्वर और शमी की जोड़ी ने 10 साल बाद न्यूजीलैंड में जीत की नींव रखी।