IANS
अफगान सेना ने तालिबान की कैद से 38 को मुक्त कराया
काबुल, 28 जनवरी (आईएएनएस)| अफगानिस्तान की सेना ने गजनी प्रांत में एक अभियान शुरू कर तालिबान की कैद से 38 लोगों को मुक्त कराया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रक्षा मंत्रालय के बयान के हवाले से बताया, “अफगान नेशनल आर्मी (एएनए) ने एक विशेष अभियान चलाया और रविवार की रात अब बंद जिले के घाट काली गांव में तालिबान की कैद से 38 लोगों को मुक्त कराया।”
मंत्रालय ने कहा कि इस अभियान में नौ आतंकवादी भी मारे गए।
बयान के अनुसार, “छापों के बाद सुरक्षा बलों ने तीन हथियार डिपो और आतंकवादियों द्वारा जेल के रूप में इस्तेमाल की जा रही दो इमारतों को भी नष्ट कर दिया।”
बयान के अनुसार, मुक्त कराए गए लोगों को पहचान के लिए सैन्य अड्डे ले जाया गया है।