IANS

जबलपुर : जुर्माना चुकाने में असमर्थ कैदी होंगे रिहा

 जबलपुर, 25 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस जेल में बंद 23 ऐसे कैदियों की रिहाई होगी, जो अपने अपराध की सजा तो पूरी कर चुके हैं, मगर उनके पास जुर्माने की रकम चुकाने के पैसे नहीं हैं।

 ऐसे कैदियों के जुर्माने की रकम एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा भरी गई है। सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश अग्रवाल कई वषरें से ऐसे कैदियों की रिहाई का काम करते आ रहे हैं, जो जेल से रिहा होकर आम आदमी की तरह जिंदगी जीना चाहते हैं और अपने अपराध का प्रायश्चित भी करने को तैयार हैं। ये कैदी सजा तो पूरी काट चुके हैं, मगर जुर्माने की रकम नहीं भर पा रहे।

कमलेश ने बताया, “इस बार उनकी ओर से 23 ऐसे कैदियों के जुर्माने की रकम भरी गई है, जो न्यायालय द्वारा सुनाई गई सजा तो पूरी काट चुके हैं, मगर उन पर लगाए गए आर्थिक जुर्माने को भरने के लिए उनके पास रुपये नहीं हैं। वहीं उनके परिवार के लोग उनका साथ नहीं दे रहे हैं।”

महापौर स्वाति गोड़बोले ने कहा, “कमलेश अग्रवाल एक दशक से ज्यादा वक्त से ऐसे लोगों की जेल से रिहाई कराने का अभियान चला रहे हैं, जो सजा तो काट चुके है, मगर आर्थिक तंगी के चलते अरसे से जेल में ही हैं।”

जेलर राजेंद्र मिश्रा के अनुसार, अग्रवाल की ओर से उन 23 कैदियों की जुर्माने की राशि जमा करा दी गई है, जो सजा पूरी कर चुके हैं और जुर्माने की राशि अदा न करने के कारण जेल में हैं। ये सभी कैदी गणतंत्र दिवस के मौके पर रिहा होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close