मोदी सबसे भरोसेमंद नेता, राहुल दूसरे स्थान पर : सर्वेक्षण
नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)| एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 53 प्रतिशत की रेटिंग के साथ देश में सबसे ज्यादा भरोसेमंद राजनेता बनकर उभरे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दूसरे सबसे ज्यादा भरोसेमंद राजनेता हैं लेकिन मोदी की तुलना में काफी पीछे हैं। सर्वे में मोदी के 53 प्रतिशत की तुलना में राहुल को 26.9 की रेटिंग मिली है। लेकिन, फर्स्टपोस्ट-आईपीएसओएस नेशनल ट्रस्ट सर्वेक्षण के अनुसार, दक्षिण के राज्यों आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में राहुल सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं।
इस सर्वेक्षण में 291 शहरी वार्डो और 690 गांवों के 34,470 लोगों ने भाग लिया। सर्वेक्षण शनिवार को जारी किया जा सकता है।
इस सूची में बंगाल की मुख्यमंत्री ममजा बनर्जी को चार प्रतिशत और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती को दो प्रतिशत वोट मिला है।
सर्वेक्षण में, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने भी अच्छा प्रतिशत हासिल किया है, खासकर हिंदी पट्टी के राज्यों में पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
एक बयान के अनुसार, “हिंदी पट्टी के राज्यों और पश्चिमी भारत में सर्वेक्षण में भाग लेने वाले लोगों ने मोदीनीत सरकार को काफी नंबर दिए।”
सर्वेक्षण के परिणाम में यह भी दर्शाया गया है कि क्षेत्रीय पार्टियों के प्रति संबंधित राज्यों के लोगों ने जबरदस्त विश्वास दिखाया है। ये राज्य तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना हैं।
बयान के अनुसार, “सार्वजनिक संस्थानों में, भारतीयों ने सबसे ज्यादा विश्वास प्रधानमंत्री कार्यालय (75 प्रतिशत), उसके बाद सर्वोच्च न्यायालय (73 प्रतिशत) और फिर संसद (72 प्रतिशत) पर जताया है। केवल 53 प्रतिशत लोगों ने ‘मुख्य विपक्षी पार्टी’ संस्थान पर विश्वास जताया।”