MP में कर्जमाफी बताकर किसानों को थमाए गए 13 रुपए, किसानों ने सरकार को दिया ये जवाब
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सबसे पहले किसानों की कर्जमाफी के दस्तावेज साइन किए हैं। इससे किसान काफी खुश थे, लेकिन अब इसमें एक नया पेंच फंसता नजर आ रहा है। बता दें कि जय किसान ऋण मुक्ति योजना के तहत किसान कर्जमाफी का फॉर्म तो भरने लगे हैं, लेकिन किसान परेशान नजर आ रहे हैं।
तो किसी के नाम के आगे 100 रुपए की माफी लिखी है। इसके बाद एक और समस्या बैंकों के बाहर लिस्ट अंग्रेजी में लगी है, जो कोई भी पढ़ नहीं पा रहा।
मिली जानकरी के मुताबिक, निपालिया के शिवलाल और शिवनारायण दोनों अपने बैंक की पासबुक के साथ सराकरी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। उन दोंनों पर 20000 से ज्यादा का कर्ज है, लेकिन माफी सिर्फ 13 रुपए की मिली है।
शिवपाल का कहना है कि ‘सरकार कर्जा माफ कर रही है तो मेरा पूरा माफ होना चाहिए, 13 रुपये, 5 रुपये इतने की तो हम बीड़ी पी जाते हैं।’