IANS

पिछले लोकसभा चुनाव में धांधली का दावा करने वाले के खिलाफ पुलिस में शिकायत

 नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)| निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को सैयद शुजा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

  शुजा ने दावा किया है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को हैक कर धांधली की गई थी। पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) को संबोधित एक पत्र में निर्वाचन आयोग ने कहा कि लंदन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शुजा ने जो दावे किए हैं, वह भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों, खासकर धारा 505 का उल्लंघन है, जो ‘सार्वजनिक अपकार’ (पब्लिक मिसचीफ) से निपटती है।

पत्र में कहा गया है, “मीडिया रपट से आयोग यह संज्ञान में आया है कि 21 जनवरी को लंदन में सैयद शुजा नामक व्यक्ति ने दावा किया कि वह ईवीएम डिजाइन टीम का सदस्य था और वह भारत में चुनाव में इस्तेमाल हुई ईवीएम को हैक कर सकता है। शुजा का यह कृत्य भारतीय दंड संहिता, खासकर इसकी धारा 505 (1) (बी) का उल्लंघन है।”

पत्र में कहा गया है, “इसके मद्देनजर आप से गुजारिश है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर इसकी जांच कराएं।”

अमेरिका में रहने वाले शुजा ने सोमवार को दावा किया था कि 2014 के आम चुनाव में धांधली हुई थी। भारत में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम की डिजाइन टीम का सदस्य होने का दावा करते हुए शुजा ने कहा था कि 2014 के आम चुनाव में ‘हेरफेर’ के कारण कांग्रेस को 210 सीटें हारनी पड़ी थीं। उन्होंने यह भी दावा किया था कि “भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की मौत हादसे के कारण नहीं हुई थी, बल्कि उनकी हत्या की गई थी, क्योंकि वह ईवीएम की हैकिंग के बारे में जानते थे।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close