IANS

दिल्ली एनसीआर में भी दिखेंगे बंगाल के मॉडर्न आर्ट मास्टर

 नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)| बंगाल के बेहतरीन कलाकारों पर फोकस रखते हुए दिल्ली एनसीआर में होने वाली आगामी दो प्रदर्शनियों में बंगाल के कई हिस्सों की बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया जाएगा।

 नोएडा स्थित किरण नादर म्यूजियम ऑफ आर्ट (केएनएमए) इस मंगलवार से अपनी प्रदर्शनी, ‘ओवर द एज, क्रॉसिंग द लाइन’ की शुरुआत करेगा। इसमें गणेश पायने (1937-2013), मीरा मुखर्जी (1928-1998), सोमनाथ होरे (1921-2006), गणेश हलोई (जन्म-1936) और जोगेन चौधरी (जन्म 1939) की कलाकृतियां शामिल हैं।

लगभग हर दिग्गज के काम के 30-40 नमूने इस प्रदर्शनी में रखे जाएंगे और इसके ज्रिए लोगों को उनकी अनोखी यात्रा के अलग-अलग हिस्सों से परचित हो सकेंगे। इसमें लोग इन महान कलाकारों के नैरेटर, चित्रकार और एक्टिविस्ट होने के बदलावों से परिचित हो सकेंगे।

इसमें आने वाले लोग तमाम तकनीकों, माध्यमों और तरीकों से पूरा हुआ इन दिग्गजों का काम देख सकेंगे। इसमें टेम्पारा पर प्रिटिंग, गोचे, तरल रंगों, मिक्स्ड मीडिया, स्याही, लकड़ी के टुकड़ों, लिथोग्राफी, पेपर पल्प प्रिंट्स के साथ कांसे और प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियां भी शामिल हैं।

केएनएमए में चलने वाली यह प्रदर्शनी 30 जून तक चलेगी। बंगाल के चुने हुए कलाकारों की प्रदर्शनी त्रिवेणी कला संगम में भी लगाई जाएगी। यह दर्शकों के लिए 31 जनवरी से 10 फरवरी तक खुली रहेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close