जावड़ेकर की टिप्पणी से भाजपा की फासिस्टवादी सोच उजागर : ओवेसी
हैदराबाद, 21 जनवरी (आईएएनएस)| ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को यहां कहा कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बयान से भाजपा की फासिस्टवादी सोच उजागर होती है।
उल्लेखनीय है कि जावड़ेकर ने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सत्ता बरकरार नहीं रख पाते हैं, तो अराजकता पैदा हो जाएगी।
ओवैसी ने कहा कि देश किसी भी व्यक्ति से बड़ा होता है। यदि मोदी लोकसभा चुनाव हारते हैं, तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खेमे में अराजकता पैदा होगी, न कि देश में।
ओवैसी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “यह एक क्लासिक फासिस्टवादी सोच है। प्रत्येक फासिस्ट सोचता है कि उसका नेता देश से बड़ा है।”
उन्होंने कहा, “यदि लाखों मोदी, राहुल गांधी और ओवैसी हो, तो भी वे देश से बड़े नहीं हैं। देश हम सभी से बड़ा है। मेरी पहचान मेरे देश के कारण है।”
ओवैसी ने कहा कि चूंकि भाजपा हारने वाली है, इसलिए वह अराजकता की बात कर रही है। उन्होने कहा कि भाजपा हार से आरएसएस और भाजपा में निश्चित रूप से अराजकता पैदा होगी, लेकिन देश लगातार एक लोकतांत्रिक तरीके से काम करता रहेगा।
उन्होंने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा ने अर्थव्यवस्था में नोटबंदी के नाम पर जो अराजकता पैदा की है, कृषि क्षेत्र में जो संकट पैदा किया है, कश्मीर में जो अराजकता और अफरा-तफरी पैदा की है, वह उसे दिखाई नहीं देता। इससे एक बार फिर उसकी फासिस्टवादी पहचान और सोच उजागर होती है।”
आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख ने कहा कि देश की जनता एक गैर भाजपा, गैर कांग्रेस सरकार चाहती है।
क्या वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखते हैं? ओवैसी ने कहा कि देश में कई सक्षम नेता हैं, जिनकी सोच मोदी और राहुल से बेहतर है।
क्या वह तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में समर्थन करेंगे? उन्होने कहा कि देश उचित समय पर अपना अगला नेता तय करेगा।
ओवैसी ने कहा, “कई सक्षम नेता हैं जो देश का नेतृत्व कर सकते हैं, एक नया भारत बना सकते हैं और गरीबों, किसानों के सामने मौजूद चुनौतियों से निपट सकते हैं। मैं किसी का नाम नहीं लेता चाहता, क्योंकि देश उचित समय पर इस पर फैसला करेगा।”
यह भी कहा कि जो लोग इस तरह की सोच से प्रभावित होते हैं उनके लिए देश नहीं बल्कि उनका नेता मायने रखता है। देश का महत्व इसलिए ज्यादा है क्योंकि देश से ही हमारी पहचान है। देश की जनता कांग्रेस और बीजेपी की शासन रहित सरकार की मांग करती है।