IANS

कैलिफोर्निया व आईआईएसटी की साझेदारी में बना उपग्रह होगा लांच

 चेन्नई, 21 जनवरी (आईएएनएस)| इंडियन स्पेस एजेंसी (इसरो) अलग-अलग विश्वविद्यालयों के छात्रों द्वारा बनाए गए बहुत सारे उपग्रह लांच करने के बाद इसरो अब इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईआईएसटी) और कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा संयुक्त रूप से बनाया गया उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा।

  इसरो के अध्यक्ष के. सिवन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर आईआईएसटी एक उपग्रह बना रहा है।”

इसरो इस उपग्रह को 24 जनवरी को एक भारतीय पीएसएलवी (पोलर सैटेलाइट लांच व्हिकल) के जरिए कलामसत नामक कक्षा में पहुंचाएगा। इसके लिए पेलोड छात्रों और स्पेसकिड्ज इंडिया ने मिलकर तैयार किया है।

एक तरफ जहां इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) लगातार भारतीय विश्वविद्यालयों और शिक्षा संस्थानों द्वारा बनाए जा रहे उपग्रह को कक्षा में स्थापित कर रहा था, वहीं दूसरी तरफ आईआईएसटी द्वारा एक भी उपग्रह न बनाए जाने से लोग हैरान थे। भारतीय अंतरिक्ष विभाग के अंतर्गत आने वाली स्वायत्त संस्था आईआईएसटी को साल 2007 में विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया था।

कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मुताबिक, छात्रों द्वारा डिजाइन और बनाया गया, यह उपग्रह एक नए तरह के स्पेस टेलिस्कोप के लिए टेस्ट बेड होगा और इसे (आरेस्ट) ऑटोनॉमस असेंबली ऑफ ए रिकंफिबरेबल स्पेस टेलिस्कोप के नाम से जाना जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close