कर्नाटक : सिद्दगंगा मठ के शिवकुमार स्वामी का निधन
बेंगलुरू, 21 जनवरी (आईएएनएस)| कर्नाटक के तुमकुरु में सिद्दगंगा मठ के प्रमुख 111 वर्षीय शिवकुमार स्वामी का निधन हो गया है। मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने सोमवार को इसकी घोषणा की।
कुमारस्वामी ने तुमकुरु में मीडिया से कहा, “परम आदरणीय, स्वामीजी का फेफड़े के संक्रमण के इलाज के दौरान मठ में पूर्वाह्न् 11.44 बजे निधन हो गया।”
स्वामी बीते कुछ हफ्तों से फेफड़े के संक्रमण से जूझ रहे थे और जीवन रक्षक प्रणाली पर थे। उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से हाल में कई बार उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
कुमारस्वामी ने कहा, “उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।”
उन्होंने कहा, “स्वामी ने सैकड़ों बच्चों को शिक्षा और भोजन मुहैया कराकर गरीबों की महान सेवा की।”
अपने समर्थकों के बीच ‘साक्षात देवता’ के रूप में पूज्य और 12वीं शताब्दी के समाज सुधारक बासवा के अवतार माने जाने वाले, लिंगायत संत श्री सिद्दगंगा एजुकेशनल सोसायटी के भी प्रमुख थे। यह संस्थान राज्य में 125 शैक्षणिक संस्थानों का संचालन करता है। इसमें इंजीनियरिंग से लेकर बिजनेस स्कूल शामिल हैं।
इनमें से कई संस्थान गरीब छात्रों को मुफ्त शिक्षा व रहने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं।
उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वरा, कर्नाटक के अन्य मंत्रियों और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी.एस. येदियुरप्पा ने भी राज्य के सबसे प्रसिद्ध स्वामी के निधन पर शोक जताया है।
मानवता के लिए किए गए उनके कामों के लिए इन नेताओं ने केंद्र सरकार से उन्हें भारत रत्न देने की मांग की।
कर्नाटक के रामनगर जिले के वीरपुरा में एक अप्रैल, 1907 को जन्मे स्वामी को वर्ष 2015 में पद्मभूषण से नवाजा गया था।