चीन की आर्थिक विकास दर 1990 के बाद सबसे सुस्त
बीजिंग, 21 जनवरी (आईएएनएस)| चीन की आर्थिक विकास दर वर्ष 2018 में 6.6 फीसदी दर्ज की गई, जो 1990 के बाद सबसे सुस्त सालाना विकास दर है।
चीन के आर्थिक विकास के ये आधिकारिक आंकड़े सोमवार को जारी किए गए हैं, जिनसे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मंदी की पुष्टि होती है और यह वैश्विक आर्थिक विकास के लिए चेतावनी के संकेत हैं। चीन की आर्थिक विकास दर वर्ष 2017 में 6.8 फीसदी दर्ज की गई थी।
चीन की अर्थव्यवस्था की विकास दर वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में 6.4 फीसदी दर्ज की गई। इससे पहले आर्थिक विकास दर का यह स्तर चीन में वर्ष 2009 में दर्ज किया गया था, जब पूरी दुनिया वित्तीय संकट से जूझ रही थी।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट में चीन के नेशनल स्टैटिस्टिक्स ब्यूरो के डायरेक्टर निंग जिझे के बयान का जिक्र किया गया है, जिसमें सोमवार को उन्होंने कहा, “हम देखते हैं कि स्थिरता में बदलाव आ रहा है जो चिंता का विषय है। बाहरी माहौल जटिल और गंभीर है।”
उन्होंने कहा, “अर्थव्यवस्था पर मंदी का दबाव है।”
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वाशिंगटन के साथ जारी व्यापारिक विवाद से मंदी बढ़ी है।