बंगाल यू-19 हॉकी टीम विवाद के लिए 3 सदस्यीय समिति गठित
कोलकाता, 21 जनवरी (आईएएनएस)| जूनियर स्तर पर हार के बाद बंगाल की अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों से सिर मुड़वाने को कहने को लेकर हुए विवाद की जांच के लिए बंगाल हॉकी संघ (बीएचएल) ने तीन सदस्यीय समिति का गठन करने का फैसला किया है।
बीएचए के सचिव स्वप्ना बनर्जी ने कहा, “इस समिति का गठन आज (सोमवार) रात को हो जाएगा।”
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के मनमीत सिंह गोइंडी ने कहा कि वह इस मामले में खिलाड़ियों से बात करेंगे और इसके बाद जरूरी कदम उठाएंगे।
उन्होंने आईएएनएस से फोन पर कहा, “खिलाड़ी जब स्कूल से वापस आ जाएंगे तो मैं उनसे बात करूंगा और जरूरी कदम उठाऊंगा। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण मामला है इसके बारे में पहले कभी नहीं सुना।”
बंगाल की टीम इंडिया जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप (बी डिविजन) के क्वार्टर फाइनल में नामधारी से 1-5 से हार गई थी।
कुछ खिलाड़ियों ने कहा कि उन्होंने ऐसा सम्मान और निराशा में किया तो कोच ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों से ऐसा करने को नहीं कहा था और खिलाड़ियों को रोकने की कोशिश भी की थी।
रेलवे के कोच ने कहा,”मैंने उन्हें मैच के दौरान डांटा और उसके बाद कुछ नहीं कहा। मैं उन्हें ऐसा करने पर मजबूर क्यों करूंगा? मैं खिलाड़ियों से बात करूंगा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। मुझे उनसे बात करने का मौका नहीं मिला क्योंकि मैं अपनी पत्नी के साथ अस्पताल में था।”
उन्होंने कहा, “जब मुझे इस बात का पता चला मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की। जब हम तीन-चार गोल से हार रहे थे तब मैं गुस्से में था। मैंने हाफ टाइम में उनकी डांट लगाई। मैंने गुस्से में कह दिया था कि मैं तुम्हारे सिर मुंडवा दूंगा।”
अंडर-19 टीम में कुल 18 खिलाड़ी हैं और ऐसी खबरें हैं कि दो खिलाड़ियों को छोड़कर सभी ने अपने सिर मुंड़वा दिए हैं। इसमें से तकरीबन एक दर्जन खिलाड़ी साई के पूर्वी केंद्र से हैं।