IANS

इस्मा ने घटाया चीनी उत्पादन अनुमान

नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)| निजी चीनी मिलों के शीर्ष संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) ने चालू गन्ना पेराई सत्र 2018-19 (अक्टूबर-सितंबर) में चीनी उत्पादन अनुमान में आठ लाख टन की कटौती की है।

  इस्मा द्वारा सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि ताजा आकलन के अनुसार, देश में चालू पेराई सत्र में 307 लाख टन चीनी का उत्पादन होने का अनुमान है। सीजन के आरंभ में अक्टूबर में उद्योग संगठन ने चीनी का उत्पादन इस साल 315 लाख टन होने का अनुमान जारी किया था।

इस्मा ने जनवरी के दूसरे सप्ताह में उपग्रह द्वारा प्राप्त गóो के रकबे के आधार पर ताजा अनुमान जारी किया है। उद्योग संगठन के अनुसार इस साल बी-हैवी शीरे से इथेनॉल का उत्पादन होने से चीनी उत्पादन में पांच लाख टन की कमी आ सकती है।

इस्मा की विज्ञप्ति के अनुसार, 15 जनवरी तक देशभर में चालू 510 मिलों में चीनी का उत्पादन 146.86 लाख हुआ है, जोकि पिछले साल की समान अवधि से 8.32 फीसदी अधिक है। पिछले साल देशभर में 15 जनवरी तक चीनी का उत्पादन 135.57 लाख टन हुआ था।

उत्तर प्रदेश की 117 चीनी मिलों ने 382.1 लाख टन गóो की पेराई करके 41.93 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है।

इस्मा के अनुसार, चालू सत्र में उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन 112.86 लाख टन रहने का अनुमान है, जबकि पिछले साल प्रदेश में 120.45 लाख टन चीनी उत्पादन हुआ था।

महाराष्ट्र की 188 मिलों ने 15 जनवरी तक 57.25 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के उत्पादन से सात लाख टन ज्यादा है।

इस्मा के अनुसार, महाराष्ट्र में चीनी का उत्पादन चालू सत्र में 95 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल 107.23 लाख हुआ था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close