IANS
डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी
नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)| डॉलर के मुकाबले देसी मुद्रा रुपये में सोमवार को कारोबार के दौरान कमजोरी बढ़ गई। रुपया डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से 18 पैसे की कमजोरी के साथ 71.36 पर खुलने के बाद 71.47 तक फिसल गया। मतलब एक डॉलर का मूल्य 71.47 रुपये हो गया।
कमोडिटी विश्लेषक बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी से रुपये पर दबाव बना हुआ है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दुनिया की प्रमुख छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत की माप के सूचकांक डॉलर इंडेक्स में कमजोरी आई है। डॉलर इंडेक्स 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 95.94 पर बना हुआ था, जबकि डॉलर इंडेक्स में सबसे अधिक भारांक वाली मुद्रा यूरो डॉलर के मुकाबले 0.13 फीसदी की बढ़त 1.1376 डॉलर पर बनी हुई थी।