ट्रंप का सीमा दीवार निर्माण फंडिंग के बदले नया प्रस्ताव
वॉशिंगटन, 20 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको की सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए 5.7 अरब डॉलर की फंडिंग के बदले में बचपन में अवैध रूप में अमेरिका लाए गए लोगों को डीएसीए के तहत प्राप्त संरक्षण की अवधि को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है।
इन लोगों को ‘ड्रीमर्स’ के नाम से जाना जाता है।
सिन्हुआ के मुताबिक, ट्रंप ने शनिवार को व्हाइट हाउस में अपने संबोधन में सीमा सुरक्षा को लेकर अपनी मांग को ब्रिज एक्ट से जोड़ते हुए एक नया प्रस्ताव रखा, जो बचपन में अवैध रूप से अमेरिका लाए गए लोगों यानि ‘ड्रीमर्स’ को डीएसीए के तहत प्राप्त संरक्षण की अवधि में विस्तार करेगा।
ट्रंप ने साथ ही कहा कि वह ‘टेंपरेरी प्रोटेक्टिड स्टेटस’ धारकों को भी देश में रहने की अनुमति देंगे। ट्रंप ने अपने इस प्रस्ताव को एक ऐसा समझौता कहा जिसे उनके अनुसार दोनों पक्षों को अपने कॉमन सेंस के तहत जरूर अपनाना चाहिए।