IANS

मोदी-योगी सरकार ने किया ‘सबका नाश और अपना विकास’ : रालोद

लखनऊ, 19 जनवरी 2019 (आईएएनएस/आईपीएन)। राष्ट्रीय लोकदल ने भाजपा सरकारों पर जनता की अनदेखी करने का आरोप लगाया है और कहा कि मोदी-योगी सरकार ने अब तक ‘सबका नाश और अपना विकास’ ही किया है।

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर ने आईपीएन को भेजे बयान में कहा कि दोहरा चाल, चारित्र और चेहरा रखने वाली सरकार के मुख्यमंत्री विपक्ष को सीख देने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि ‘सबका साथ सबका विकास’ कहने वाली सरकार ने अब तक ‘सबका नाश और अपना विकास’ किया है।

उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों के हाथों खेलने वाली केंद्र और प्रदेश सरकारों ने जनता को समय समय पर नोटबंदी, जीएसटी और किसानों की कर्जमाफी जैसे क्रिया-कलापों से धोखा ही दिया है।

हैदर ने कहा कि उप्र में बेरोजगार सरकार से धोखा खाकर तड़प रहा है और बेरोजगारों को रोजगार के बदले केवल लाठियां या कोरे आश्वासन मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से करोड़ों युवा बेरोजगार हुए थे जो आज तक दो जून की रोटी जुटाने में असमर्थ हैं। इतना सब कुछ होते हुए भी सरकार इन सब वर्गो की अनदेखी कर रही है।

रालोद उपाध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव में यही असंतुष्ट जनता अपने वोट नामक हथियार से भाजपा को परास्त करते हुए अपने भविष्य का नया रास्ता निकालेगी और केंद्र में किसानों और मजदूरों की हितैषी सरकार बनाएगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close