रक्षामंत्री ने भारत-चीन सीमा पर अग्रिम चौकी का दौरा किया
अनिनी (अरुणाचल प्रदेश), 18 जनवरी (आईएएनएस)| रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने अरुणाचल प्रदेश की दिबांग घाटी में भारत-चीन सीमा से लगी अग्रिम चौकी का शुक्रवार को दौरा किया, जो 5,300 फुट की ऊंचाई पर स्थित हैं।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल पी. खोंगसई ने कहा कि रक्षामंत्री वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगी अग्रिम चौकी पर हवाई मार्ग से पहुंचीं और उन्होंने अनिनी में सैन्य चौकी का दौरा किया।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “उनके साथ पूर्वी सैन्य कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल एम.एम. नरवाने, जीओसी-स्पीयर कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल राजीव सिरोही, और अन्य सैन्य एवं असैन्य अधिकारी मौजूद थे। अग्रिम चौकी पर सीतारमण को दिबांग घाटी में सामरिक हालात व सशस्त्र बलों की रक्षा तैयारियों की जानकारी दी गई।”
रक्षा प्रवक्ता ने बयान में कहा कि उन्होंने वहां सैनिकों से भी बातचीत की और इस तरह के दुर्गम इलाकों में भारतीय सीमाओं की रक्षा में उनके समर्पण व निस्वार्थ सेवा की सराहना की।
बाद में मंत्री ने रोइंग-कोरोनू-पाया मार्ग पर डिफो नदी पर 426.60 मीटर लंबे प्री-स्ट्रेस्ड कंकरीट बॉक्स गार्डर के एक पुल का उद्घाटन किया।
बयान में कहा गया है, “उन्होंने इस प्रतिष्ठित पुल के पूरा होने की सराहना की, जो पूर्वी अरुणाचल प्रदेश की दिबांग घाटी और लोहित घाटी इलाकों के बीच अबाध संपर्क मुहैया कराएगा और साथ ही भारत-चीन सीमा पर तैनात किए जाने वाले सैनिकों के लिए हर मौसम में चालू रहने वाला एक मार्ग मुहैया कराएगा।”