IANS

मप्र में 2 अफसरों के बीच वाट्सएप चैट वायरल, शिकायत दर्ज

शहडोल, 18 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के दो अधिकारियों के बीच हुई कथित वाट्सएप चैट ने प्रशासनिक हलकों में हलचल ला दी है। यह चैट विधानसभा के दौरान हुई थी। इसमें कथित तौर पर कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में हराने और इनाम के तौर पर प्रोन्नति पाने की बात कही गई है।

चैट वायरल होने पर डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वाट्सएप चैट शहडोल की जिलाधिकारी अनुभा श्रीवास्तव और उप जिलाधिकारी पूजा तिवारी के बीच की है। इसके स्क्रीनशॉट वायरल होने पर पूजा ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोशल मीडिया पर जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, उसमें कथित तौर पर कलेक्टर अनुभा एक संदेश के जरिए डिप्टी कलेक्टर पूजा से कांग्रेस को हराने और भाजपा के उम्मीदवार को जिताने की बात कह रही हैं और इनाम के तौर पर अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व (एसडीएम) बनाने का प्रलोभन भी दे रही हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close