ओडिशा : विधायक जोगेश सिंह का कांग्रेस से इस्तीफा
भुवनेश्वर, 18 जनवरी (आईएएनएस)| ओडिशा के कांग्रेस विधायक जोगेश सिंह ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जोगेश सिंह ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर निलंबित किए जाने के एक दिन बाद इस्तीफा दिया है।
सुंदरगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक जोगेश सिंह ने अपना इस्तीफा अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) अध्यक्ष राहुल गांधी व ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति (ओपीसीसी) अध्यक्ष निरंजन पटनायक को दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने ओडिशा विधानसभा से भी इस्तीफा दे दिया है।
जोगेश सिंह ने राहुल गांधी को लिखे पत्र में कहा, “मैंने अपना इस्तीफा नौतिक आधार पर दिया है। मैंने ओडिशा विधानसभा के सदस्य के पद से भी इस्तीफा दे दिया है।”
उन्होंने पार्टी द्वारा उनसे बिना कोई स्पष्टीकरण लिए निलंबन के फैसले को लेकर सवाल उठाया।
जोगेश सिंह को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सराहना करने व 25 जनवरी को होने वाली राहुल गांधी की सभा से अनुपस्थित रहने की घोषणा करने के लिए निलंबित किया गया था।