IANS

इराक के साथ संबंधों को प्रभावित नहीं कर सकता अमेरिका : ईरान

तेहरान, 18 जनवरी (आईएएनएस)| ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावद जरीफ ने कहा है कि अमेरिका को ईरान और इराक के बीच के संबंधों को प्रभावित करने का अधिकार नहीं है।

आईआरएनए समाचार एजेंसी के मुताबिक, जरीफ ने गुरुवार को इराकी शहर नजफ में कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और अन्य अमेरिकी अधिकारियों को ईरान और इराक के बीच पड़ोसी संबंधों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है।

एजेंसी ने जरीफ के हवाले से कहा कि इराक के साथ ईरान के संबंध सतही नहीं हैं और इतिहास और संस्कृति में गहराई से निहित हैं।

जरीफ ने कहा, “बाहरी लोग अंतत: क्षेत्र छोड़ देंगे और क्षेत्रीय राष्ट्र हैं जो एक दूसरे के साथ रहेंगे।”

उन्होंने जोर देकर कहा “मुझे विश्वास है कि ईरान-इराक संबंधों का भविष्य उज्‍जवल है।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नौ जनवरी को पोम्पियो ने इराकी नेताओं के साथ द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए इराकी राजधानी बगदाद का औचक दौरा किया था।

उसके बाद, ईरान के विदेश मंत्री तेहरान और बगदाद के बीच आपसी संबंधों में अमेरिका के ‘हस्तक्षेप’ सहित विभिन्न मुद्दों पर इराकी अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए रविवार को इराक पहुंचे।

जरीफ की इराक यात्रा ऐसे समय हुई है, जब अमेरिकी प्रतिबंधों का मुकाबला करने के लिए ईरान पारंपरिक आर्थिक भागीदारों के साथ अपने व्यापार को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है।

अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंधों को फिर से लागू कर दिया है, जिसमें उसके तेल निर्यात और बैंकिंग क्षेत्र शामिल हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close