मप्र : शहडोल के थाने में किसान की पिटाई
शहडोल, 17 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में सरकार भले ही बदल गई हो, मगर पुलिस की बर्बरता थमने का नाम नहीं ले रही है। शहडोल जिले के जैतपुर थाने की पुलिस ने सुरेंद्र सिंह नाम के किसान से रिश्वत मांगी, जब किसान मांगी गई रकम नहीं दे सका तो उसे थाने ले जाकर बेरहमी से पीटा गया। पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पीड़ित किसान सुरेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को गुरुवार को बताया कि वह रकम निकालने बैंक गया था, तभी उसे पुलिस जवान जबरदस्ती पकड़कर थाने ले गए, जहां एक कागज पर कुछ नंबर लिखा लिए। इसके जरिए उस पर सट्टा खिलाने का आरोप बनाया और मामला रफा-दफा करने के एवज में रिश्वत मांगी। वहां मौजूद पुलिस उपनिरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) और अन्य जवानों ने उसे डंडों से पीटा।
किसान सुरेंद्र का आरोप है कि उसे कई घंटे थाने में रखा गया और बेरहमी से पीटा गया। उसका सट्टा से कोई लेना-देना नहीं है, मगर ऐसा क्यों किया गया, वह नहीं जानता।
सुरेंद्र ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत की। पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने संवाददाताओं से कहा कि उन तक शिकायत आई है, इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मामले की जांच करेंगे और उसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।