रिलायंस जियो का मुनाफा 65 फीसदी बढ़ा
मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)| दूरसंचार दिग्गज रिलायंस जियो के मुनाफे में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 65 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका मुनाफा 831 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में यह 504 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन अवधि में रिलायंस जियो का परिचालन राजस्व 50.9 फीसदी बढ़कर 10,383 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 6,879 करोड़ रुपये था।
कंपनी के ग्राहकों की संख्या 31 दिसंबर 2018 तक 28 करोड़ से अधिक थी।
कंपनी ने बयान में कहा, “कंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही में कुल 2.79 करोड़ नए ग्राहक जोड़े।”
कंपनी ने कहा कि डेटा का उपभोग औसतन 10.8 जीबी प्रति यूजर प्रति माह है, जबकि औसत वॉयस उपभोग 794 मिनट प्रति यूजर प्रति माह रिकार्ड किया गया। वीडियो ने सबसे अधिक डेटा की खपत की, जो 460 करोड़ घंटे प्रति माह रहा।