IANS

मस्क ने ऑस्ट्रेलिया में पहाड़ के नीचे सुरंग बनाने के लिए 1 अरब डॉलर मांगा

सिडनी, 17 जनवरी (आईएएनएस)| टेस्ला के मुख्य कार्यकारी एलन मस्क ने ऑस्ट्रेलिया के ब्लू माउंटेंस के नीचे एक कम्यूटर सुरंग बनाने के लिए 1 अरब डॉलर की बोली लगाई है, जो सिडनी को देश के विशाल पश्चिमी भाग से विभाजित करता है।

जानेमाने प्रौद्योगिकी नवोन्मेषक ने ट्विटर पर न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) के सांसद जेरेमी बकिंघम के एक सवाल के जवाब में यह बोली लगाई, जिसमें कहा गया था कि सिडनी का ट्रैफिक से दम घुट रहा है और 50 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने की लागत पूछी थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया कि मस्क ने इसके जवाब में कहा, “दो तरफा हाई स्पीड ट्रांसिट की लागत 1.5 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर आएगी। इस तरह संभवत: 75 करोड़ डॉलर और प्रति स्टेशन लागत 5 करोड़ डॉलर आएगी।”

मस्क ने हालांकि यह नहीं बताया कि वे लागत अमेरिकी डॉलर में बता रहे हैं या ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में बता रहे हैं।

मस्क की बोरिंग कंपनी फिलहाल ऐसी ही टनल प्रणाली का लॉस एंजेलिस में परीक्षण कर रही है, जो ट्रैफिक का बोझ घटाने के लिए बनाई जा रही है, जिसका एक प्रोटोटाइप विस्तार पिछले साल ही पूरा कर लिया गया था।

पारंपरिक यातायात प्रवाह के लिए खुला होने के बजाय, बोरिंग कंपनी की सुरंगें विशेष कैरिज (गाड़ी) का उपयोग करती हैं जो लोगों या वाहनों को उच्च गति पर ले जा सकती हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close